अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा में 28 मुर्गियों की अचानक मौत

बर्ड फ्ल्यू का डर फैला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – विगत दो दिनों के दौरान बडनेरा के दत्तवाडी परिसर में 28 मुर्गियों की अचानक मौत हो जाने से बडनेरा सहित समूचे शहर में बर्ड फ्ल्यू नामक बीमारी को लेकर जबर्दस्त भय की लहर देखी जा रही है. वहीं प्रशासन द्वारा बताया गया है कि, मृत पायी गयी मुर्गियों का सैम्पल पशु वैद्यकीय प्रयोगशाला में भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में निश्चित तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.
पता चला है कि, बडनेरा जुनी बस्ती के दत्तवाडी परिसर में कई लोगों द्वारा अपने घरों में मुर्गी पाली जाती है. जिसमें से गत रोज कुछ मुर्गियों को अचानक सफेद रंग की शौच हुई. जिसके बाद कई मुर्गिया जमीन पर फडफडाते हुए मृत हो गयी. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक इन मुर्गियों ने संभवत: दूषित पानी पी लिया था. जिसके चलते यह घटना हुई. फिर भी चूंकि इन दिनों समूचे राज्य में बर्ड फ्ल्यू का खतरा देखा जा रहा है. ऐसे में मृत मुर्गियों के सैम्पल जांच हेतु भिजवाये गये है.

  • नागपुर जिले में सैकडों पक्षी मृत पाये गये

वहीं दूसरी ओर नागपुर जिले के कोंढाली तहसील अंतर्गत कई ग्रामीण इलाकों में अचानक पक्षियों की मौत होने का मामला सामने आया है. मृत पक्षियों में गोरैया, कौवे, तोते तथा जंगली कबुतरों का समावेश है. शनिवार की सुबह रिंगणाबोडी खेत परिसर में कई वृक्षों के नीचे बडे पैमाने पर तोते मृत पडे पाये गये. इसके साथ ही अन्य कई इलाकों में दूसरे पक्षी मृत मिले है. जिससे बर्ड फ्ल्यू की बीमारी को लेकर जबर्दस्त भय का आलम है..

 

Related Articles

Back to top button