अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

खडे ट्रक में अचानक लगी आग

धामणगांव के हिरापुर की घटना

धामणगांव रेल्वे/दि.8 – यहां से पास ही स्थित हिरापुर गांव में सडक के किनारे खडे ट्रक ने अचानक ही आग लग गई. जिसकी वजह से ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस समय आसपास मौजूद लोगों ने समय सूचकता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. जिसके चलते इस घटना की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक हिरापुर गांव में सडक किनारे माल वाहक ट्रक क्रमांक एमएच-32/क्यू-5600 खडा था. जिसमें से आज दोपहर 1 बजे के आसपास अचानक ही धुआ उठना शुरु हुआ और देखते ही देखते ट्रक के कैबिन से आग की चपटे उठने लगी. यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ही पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं इस समय धामणगांव नगर परिषद के पास फिलहाल अग्निशमन वाहन नहीं रहने के चलते चांदूर रेल्वे नगर परिषद से अग्निशमन वाहन को बुलाया गया. तब तक इस आग पर काबू पा लिया गया था. सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

 

Back to top button