शक्कर तालाब का काम 15 दिनों से बंद
-
इस साल नहीं भरेगा शक्कर तालाब
-
ठेकेदार साजो-सामान के साथ गायब
-
पांच महिने की मुदत खत्म होने के बावजूद पुरा नहीं हुआ काम
चिखलदरा/दि.19 – लघु पाटबंधारे विभाग द्वारा तथा सिडको के निधी से चिखलदरा को जलापुर्ति करनेवाले शक्कर तालाब के लिकेज दुरूस्ती का काम फरवरी 2021 में शुरू किया गया था. मगर लघु पाटबंधारे विभाग के अभियंता की लापरवाही तथा ठेकेदार की निषक्रीयता के कारण काम को सही समय पर पुरा नहीं किया जा सका. काम की मुदत 5 महीने ऐसा बोर्ड पर लिखा है, मगर काम शुरु होने की तारीख बोर्ड पर लिखी ही नहीं गई जिस कारण पिछले 15 दिनों से काम पूरी तरह बंद है तथा ठेकेदार अपना सामान लेकर चले जाने के कारण इस साल यह तालाब भरा नहीं जा सकेगा. जिस कारण चिखलदरा वासियों को पानी की भारी किल्लत सहन करनी होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस काम पर पहले से नियोजन का अभाव रहा. जिस ठेकेदार को यह काम दे दिया था मगर दूसरा ठेकेदार आधा काम छोडकर चला गया. जिस कारण पहले ठेकेदार ने उसे देरी से काम शुरु किया मगर बिछाई जानेवाली काली मट्टी का जुगाड नहीं हो पाने के कारण काम को बारीश लगने के कारण अगले साल के लिए अधुरा छोड दिया गया. खामियाजा चिखलदरा वासियों को सालभर भुगतना पडेगा. क्योंकि इस साल यह तालाब भर नहीं पाएगा. जिस कारण पानी की बडी किल्लत महसूस होगी. जिसके जवाबदार संबंधीत विभाग के अभियंता तथा ठेकेदार पर कडी कार्रवाई करने की मांग चिखलदरा वासी कर रहे है.