मुख्य समाचार

एड स्क्वेअर के संचालक सुहास बागडे का निधन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – स्थानीय विख्यात विज्ञापन एजन्सी एड स्क्वेअर के डाईरेक्टर तथा कमर्शियल डाईरेक्टर सुहास बागडे का गत रोज अल्प बीमारी पश्चात निधन हो गया. वे ५१ वर्ष की आयु के थे. सुहास बागडे अपने पश्चात पत्नी प्रीति व एक पुत्री तनुश्री सहित भरापुरा शोकाकूल परिवार छोड गये है. उनके पार्थिव पर शुक्रवार की सुबह १० बजे बेहद शोकाकुल माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया. कमर्शियल आर्टीस्ट व डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में विख्यात रहनेवाले सुहास बागडे ने विज्ञापन क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी थी. साथ ही रिफॉम्र्स क्लब व मेसॉनिक लॉज के सदस्य रहनेवाले सुहास बागडे अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से सभी के बीच बेहद लोकप्रिय थे.

Back to top button