अमरावतीमुख्य समाचार

युवक व्दारा आत्महत्या का प्रयास

शिराला में रेल पटरी के समीप की घटना

तलवेल/प्रतिनिधि दि.४– चांदूर बाजार के समीपस्थ शिराला के रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचे युवक के शरीर के ऊपर से ट्रेन गुजरने के बाद भी उसकी जान बच गई. जिससे युवक की आत्महत्या का प्रयास विफल साबित हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी तहसील के विचोरी में रहने वाले हंसराज बागडे शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब आत्महत्या करने के उद्देश्य से शिराला के रेल्वे गेट के पास पहुंचा. यहां पर रेल पटरी के बीच में वह लेट गया. इस समय वहां से काचीकूड़ा ट्रेन नरखेड़ की दिशा में गुजर रही थी. ट्रेन के लोकोपायलट को जब पटरी के बीच लेटा युवक दिखाई देने पर उन्होंने ट्रेन की गति को कम कर दिया और ट्रेन युवक के ऊपर से आगे गुजर गई. इसके बाद लोकोपायलट ने संबंधित युवक के बारे में शिराला के स्टेशन प्रबंधक से जानकारी ली, तब वह युवक सकुशल होने की बात पता चली. लेकिन युवक हंसराज बागडे की आत्महत्या की कोशिश पूरी तरह से विफल साबित हुई है. इस संदर्भ में पुलिस जांच जारी है.

Back to top button