अमरावतीमुख्य समाचार

जहर पीकर युवती ने की आत्महत्या

दगाबाज प्रेमी ने दी थी धमकियां, विवाह से किया इंकार

  • कार्रवाई के लिए रिश्तेदार पहुंचे सीपी ऑफिस

  • फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में प्रेमी और उसकी मां पर अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – स्थानीय फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक ही परिसर में रहने वाले युवक और युवती के बीच पिछले तीन साल से प्रेम का चक्कर चल रहा था. शुरुआत में युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शादी के वादे किये. उसकी बातों पर विश्वास रखकर युवती उसे अपना सबकुछ अर्पण कर चुकी थी. आखिर जब युवती ने उस युवक से विवाह करने की जिद की तो इस दगाबाज प्रेमी ने अपना असली रुप दिखा दिया. दुबारा शादी की बात की तो पट्टे से मारने की धमकियां दी. आखिर तीन दिन पहले फे्रजरपुरा निवासी अंजली सुभाष वानखडे नामक युवती ने जहर पीकर आत्महत्या की. तीन दिन तक इर्विन अस्पताल में जिंदगी और मौत से झुंजती इस युवती ने आखिर कल रात 9 बजे इलाज के दौरान दम तोड दिया. पश्चात युवती के परिजनों ने उसके दगाबाज प्रेमी व उसकी मां पर कार्रवाई की मांग करते हुए सीधे पुलिस आयुक्तालय पर दस्तक दी. भरी बारिश में आज सुबह अंजली के 50 से करीब रिश्तेदार पुलिस आयुक्तालय पर पहुंच गए थे. आखिर फे्ररजपुरा पुलिस ने अंजली के पिता सुभाष दयाराम वानखडे की शिकायत पर कुणाल प्रल्हाद मेश्राम और उसकी मां गिताबाई के खिलाफ दफा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया दोपहर शुरु की.
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अंजली के पिछले तीन वर्षों से फ्रेजरपुरा में रहने वाले कुणाल प्रल्हाद मेश्राम के साथ प्रेम संबंध थे. कुणाल ने इस युवती के साथ शादी करने का वादा कर उसके साथ संबंध रखे, लेकिन बाद में कुणाल अपने वादे से मुकर गया. युवती जब भी उससे शादी करने की बात कहती थी तो वह उसे डरा धमकाकर खामोश कर देता था. कुछ दिन पहले कुणाल और उसकी मां गिताबाई ने अगर दुबारा शादी की बात छेडी तो पट्टे से मारने की धमकी दी. जिससे निराश अंजली ने तीन दिन पहले अपने घर में जहर पी लिया. उसे इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में लाकर भर्ती किया था. कल रात 9 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया. कल रात फे्रजरपुरा पुलिस ने अंजली वानखडे की मृत्यु में मर्ग दाखिल किया था. आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंजली के शव को उसके रिश्तेदारों के हवाले किया गया. लाश को घर ले जाने के बाद उसके रिश्तेदार पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे और उसके दगाबाज प्रेमी कुणाल व उसकी मां पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. पश्चात फे्रजरपुरा पुलिस ने अंजली के पिता सुभाष वानखडे को थाने में बुलाकर उनकी शिकायत दर्ज करवाई और दफा 306, 34 (आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करना) का मामला दाखल करने की प्रक्रिया दोपहर शुरु की.

Related Articles

Back to top button