अमरावतीमुख्य समाचार

गुलमोहर के पेड को फांसी लगाकर आत्महत्या

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – स्थानीय राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले मंगलमूर्ति लेआउट में रहनेवाले ज्ञानेश्वर रामदास देसाई नामक व्यक्ति ने कल सुबह अपने घर के पास स्थित गुलमोहर के पेड को दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. जानकारी के अनुसार ज्ञानेश्वर देसाई कैन्सर से पीडित थे. उन्हें मुख का कैन्सर हुआ था. उसका ऑपरेशन भी हुआ था. लेकिन उन्हें फिर से तकलीफ हो रही थी. इस कारण उन्होंने घर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या की. ज्ञानेश्वर के बेटे गौरव देसाई ने इसकी जानकारी राजापेठ पुलिस को दी. पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है.

Back to top button