गजानन नगर में सब्जी विक्रेता की फांसी लगाकर आत्महत्या
लॉकडाउन से था आर्थिक संकट में
-
पैरों की बीमारी से अन्य काम भी नहीं कर सकता था
-
परिसर के सार्वजनिक शौचालय में मिली लाश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – कोरोना से निपटने के लिए अमरावती जिला प्रशासन व्दारा घोषित लॉकडाउन का असर अब छोटे-मोठे व्यवसाय कर परिवार का गुजर बसर करने वाले लोगों पर दिखाई दे रहा है. इसी लॉकडाउन से आर्थिक तंगहाली में घिरे बिच्छू टेकडी परिसर के समीप गजानन नगर में रहने वाले सुनील भानुदास इंगले नामक 50 वर्षीय सब्जी विक्रेता ने रात के दौरान परिसर के सार्वजनिक शौचालय में रात के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या की. सुनील इंगले पैर की बीमारी से परेशान था. जिससे वह सब्जी का ठेला परिसर में एक जगह खडा कर सब्जी बिक्री का व्यवसाय करता था, लेकिन कडे लॉकडाउन में सुनील की सब्जी की गाडी लगाना भी बंद हो चुका था. पैर की बीमारी के कारण ना ही वह अन्य कोई काम कर सकता था और ना ही हाथगाडी लेकर परिसर में घुम सकता था. इस लॉकडाउन के चलते स्वयं पर बीते आर्थिक संकट से हो रही परेशानी उसने अपने निकटवर्तियों के पास भी दोहराई थी.
सुनील इंगले के परिजनों के अनुसार आज तडके 4.30 बजे के दौरान वे परिसर के सार्वजनिक शौचालय में गए थे. जब काफी देर तक सुनील इंगले घर नहीं लौटे तो उसके परिजनों ने देखा तो महिलाओं के शौचालय में उसकी फांसी पर लटकी हुई लाश दिखाई दी. परिजनों ने यह जानकारी फे्रजरपुरा पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल भेज दिया. सुनील की पत्नी ने पुलिस को दिये बयान में अपने पति की आत्महत्या का कारण लॉकडाउन से निर्माण हुआ आर्थिक संकट बताया. बहरहाल फे्रजरपुरा पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है.