अमरावतीमुख्य समाचार

परप्रांतीय व्यक्ती की आत्महत्या

अमरावती/दि.१४ – स्थानीय राजापेठ पुलिस स्टेशनअंतर्गत साईनगर के वृंदावन वसाहत मे रहनेवाले एक परप्रांतीय व्यक्तीने कल घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करनेवाले व्यक्ती का नाम अनिलकुमार हरिसिंह धाकरे ( उम्र 47) बताया गया है. अनिलकुमार उत्तरप्रदेश के आग्रा का निवासी है. अनिल कुमार की आत्महत्या के कारणो का पता नही चल पाया है. पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रूप मे दर्ज किया है.

Back to top button