जिलाधीश बंगले में तैनात जवान की आत्महत्या
‘आदमी मरता है आत्मा अमर हैं ’ का रखा स्टेटस
गडचिरोली/ दि. 13 – यहां जिलाधीश के सरकारी निवास ‘शिखरदीप’ बंगले पर तैनात सुरक्षा गार्ड उत्तम किसान श्रीरामे ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. नांदेड जिले के देगलूर के मूलनिवासी श्रीरामे ने अपने वॉट्सअॅप एकाउंट पर स्टेटस रखा था- ‘आदमी मरता है आत्मा अमर हैं’.
राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक 1 पुणे में सेवारत श्रीरामे 2017 में नियुक्त किए गये थे. नक्सलग्रस्त गडचिरोली जिले के जिलाधीश संजय मीना के बंगले पर सुरक्षा रक्षक के रूप में तैनात श्रीरामे का तीन वर्ष पूर्व विवाह हुआ था. सोमवार सुबह ड्यूटी पूर्ण करने के बाद अपने कक्ष में जाकर पलंग पर लेट कर सिर में गोली मार ली.
आवाज सुनकर अन्य गार्ड उस ओर दौडे. बता दे कि हंसमुख स्वभाव के श्रीरामे को अपना शीघ्र स्थानांतरण होने की उम्मीद थी. किंतु नये आदेश के अनुसार उनका स्थानांतरण नहीं होना था. जिससे निराश होकर कदाचित श्रीरामे ने आत्मघाती कदम उठाया.