-
राजापेठ थाने में पिता की शिकायत
अमरावती प्रतिनिधि/२२ – शहर के एक निजी अस्पताल में बतौर मैनेजर ड्युटी करने वाले सबनीस प्लाट निवासी 33 वर्षीय प्रतिक रंगारी नामक युवक ने आज पैसे की वसूली के लिए तगादा लगाकर धमकियां देने वालो से त्रस्त होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह घटना आज सुबह 9 बजे के दौरान सबनीस प्लाट परिसर में घटीत हुई है. प्रतिक के पिता पूर्व नायब तहसीलदार उकसेन रंगारी ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कर प्रतिक को धमकाने वाले तीन लोगों पर अपराध दर्ज करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार सबनीस प्लाट निवासी प्रतिक रंगारी यह बागडे अस्पताल में मैनेजर की ड्युटी करता था. उसने परिसर में रहने वाले एक युवक से पैसे लिये थे. यह पैसे कहते है कि प्रतिक जुए में हार गया. उसके बाद परिसर का वह युवक और उसके दो मित्र पैसे वापसी के लिए प्रतिक रंगारी पर दबाव लाकर उसे धमकियां देते थे. उनकी धमकियों से तंग आकर आज सुबह 9 बजे के दौरान प्रतिक रंगारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रतिक ने उसे धमकाने वाले 3 लोगों से डरकर आत्महत्या की, इस आशय की शिकायत उसके पिता उकसने रंगारी ने राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज की. बहरहाल पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है और घटनास्थल का पंचनामा कर प्रतिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल भेज दिया.