मुख्य समाचारविदर्भ

मां की मृत्यु से हताश हुए अभियांत्रिकी छात्र की खुदकुशी

नागपुर-/ दि. 2 मां की मृत्यु के बाद तनाव में रहनेवाले एक अभियांत्रिकी छात्र ने निराशा के चलते घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र का नाम आर्यन संजय राउत (19) यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में घटी.
जानकारी के मुताबिक तिरोडा शहर का मूल निवासी आर्यन अभियांत्रिकी के मेकेनिकल बैच में द्बितीय वर्ष की शिक्षा ले रहा था. बेटा अभियंता हो, ऐसी पालकों की इच्छा थी. बडी उम्मीद के साथ पिता ने उसका अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रवेश करवाया था. वर्ष 2022 में मां की मृत्यु हो गई थी. तबसे आर्यन तनाव में रहता था. अभ्यास में भी उसका दिल नहीं था. पहले वर्ष के उसके तीन विषय निकले थे. मां की मृत्यु के सदमें से वह बाहर नहीं निकल पाया और मंगलवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना का पता चलते ही आर्यन के पिता के पैरोतले जमीन खिसक गई. इकलौते बेटे द्बारा खुदकुशी किए जाने से उन्हें काफी सदमा पहुंचा. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button