मुख्य समाचारयवतमाल

लडकी बनकर दो करोड से ठगनेवाले संदेश ने की आत्महत्या

दिल्ली के ख्यातनाम सर्जन को फांसा था जाल में

  • कई हाई प्रोफाईल लोगों को बनाया था अपना शिकार

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.22 – फेसबुक पर लडकी के नाम से अकाउंट बनाकर कई हाई प्रोफाईल लोगों को अपने जाल में फांसनेवाले संदेश अनिल मानकर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. एक माह पूर्व ही ठगबाजी के मामले में धरे जाने के बाद जमानत पर जेल से छूटे संदेश मानकर का शव दारव्हा रोड स्थित उसके फ्लैट में पाया गया है.
बता दें कि, संदेश मानकर नामक यह 21 वर्षीय युवक तब चर्चा में आया था, जब उसने दिल्ली निवासी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम रहनेवाले एक शल्य चिकित्सक को दो करोड रूपयों से ठग लिया था. संदेश ने खुद को अनन्यासिंह ओबेरॉय नामक महिला बताते हुए इस डॉक्टर के साथ फेसबुक पर ऑनलाईन दोस्ती की थी. पश्चात उसे अपने जाल में फांसते हुए पैसा लेकर यवतमाल बुलाया था. जहां पर दो करोड रूपयों की रकम से हाथ धोने के बाद इस डॉक्टर को अपने साथ हुई जालसाजी का ऐहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी. जिसके चलते संदेश मानकर की करतूतों का भंडाफोड होने के साथ ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जहां से एक माह पहले ही संदेश मानकर जमानत पर छूटकर बाहर आया और दारव्हा रोड स्थित जसराणा अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने लगा. इसी फ्लैट में गत रोज उसका शव बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा व्यक्त किये गये प्राथमिक अनुमान के मुताबिक घटनास्थल से साफ पता चल रहा है कि, संदेश मानकर विगत कुछ दिनों से आत्महत्या करने की मानसिकता में था और इसे लेकर तैयारियों में लगा हुआ था. बहरहाल पुलिस द्वारा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए संदेश मानकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं बडे-बडे हाई प्रोफाईल लोगों को अपने नकली प्रेमजाल में फंसाकर लाखों-करोडों रूपयों की धनउगाही करनेवाले संदेश मानकर द्वारा अकस्मात आत्महत्या कर लिये जाने को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं चल रही है.

Back to top button