अमरावतीमुख्य समाचार

सालोरा खुर्द में युवा किसान आशीष मंगले की आत्महत्या

  •  खेत की झोपडी में लगा ली फांसी

  •  नौकरी छूटने के बाद फसल कर्ज के लिए घूम रहा था

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – समीपस्थ माहोली जहांगीर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले सालोरा खुर्द निवासी आशीष किसनराव मंगले नामक २३ वर्षीय युवा किसान ने कल अपने ही गांव में स्थित रविन्द्र पाटिल नामक किसान के खेत की टीन की छपरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कल शाम जिला अस्पताल के शवघर में आशीष की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा गया. युवा किसान की आत्महत्या से सालोरा खुर्द गांव में शोकलहर है.
जानकारी के अनुसार आशीष मंगले अपने दो भाईयों के साथ सालोरा खुर्द गांव में रहता था. काफी कम खेती पास में रहने से आशीष मंगले नांदगांव पेठ एमआयडीसी के टेक्सटाईल पार्क में स्थित शाम इंडो नामक कंपनी में काम करता था. कोरोना के चलते उसकी यह नौकरी भी चली गई. इस बार उसने गांव के ही अरविंद पाटिल नामक किसान के खेत बुआई के लिए लेने का निर्णय लेकर खेत की मानसून पूर्व मशागत भी की थी. लेकिन मानसून कुछ ही दिनों पर आने से तथा बुआई के लिए पैसे पास में न रहने के कारण पिछले कुछ दिनों से आशीष फसल कर्ज के लिए बैंकों के चक्कर भी काटता था. लेकिन उसे कर्ज न मिलने से वह निराश था. परसो रात उसे अपने खेत को लगकर रहनेवाले अरविंद पाटिल के खेत में स्थित टीन की छपरी में फांसी लगाकर आत्महत्या की. कल सुबह आशीष मंगले के आत्महत्या की खबर माहुली जहांगीर पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल भेज दी. बताया जाता है कि आशीष मंगले के परिवार में वे तीन भाई है. तीनों भाई का गुजारा खेती व्यवसाय पर चलता था. इससे पहले गांव में उसका कुड का मकान था. लेकिन बडे भाई की शादी के कारण एक साल पहले ही उन्होंने कर्जा लेकर पक्का मकान बनाया. इस कारण आशीष मंगले ने टेक्सटाईल पार्क में नौकरी तलाश ली थी. किंतु कोरोना में उसकी वह नौकरी भी हाथ से चली गई. जिससे उसने फिर खेती व्यवसाय की ओर मुडने का निर्णय लिया था. ऐसा उसके परिजनो और गांव के मित्रों का कहना है.

Related Articles

Back to top button