कोरोना महामारी मुक्ति के लिए 40 दिनों तक होगा सुखमणि पाठ
6 मई से 14 जून तक चलेगा आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – सिख पंथ के पांचवें गुरु अर्जन देवजी का शहिदी गुरुपुरब 14 जून को मनाया जाएगा. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शहिदी गुरु पुरब को समर्पित तथा कोरोना महामारी मुक्ति के लिए 6 मई से 14 जून तक लगातार 40 दिन श्री सुखमणि साहेबजी का पाठ किया जाएगा.
यहां बता दें कि प्रति वर्ष गुरु अर्जन देवजी का शहिदी गुरु पुरब बडे मान व सत्कार के साथ समूची साद संगत के साथ गुरुव्दारा श्री गुरुसिंघ सभा में मनाया जाता है. सुखमणि साहेबजी का पाठ पठन करने से दुख और कलेशो का नाश होता है. गुरु पुरब को समर्पित करते हुए 40 दिनों तक सुखमणि साहेबजी का पाठ किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदियों का पालन करते हुए सुखमणि साहेबजी का पाठ घर में रहकर ही सुबह 8 से 9 बजे तक किया जाएगा. सिख बंधुओं से भी घर में रहकर ही सुखमणि साहेबजी का पाठ करने का आह्वान गुरुव्दारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सलूजा, सचिव डॉ.निक्कु खालसा, अमरज्योतसिंह जग्गी, गुरुविंदर सिंह बेदी, रविंदसिंह सलूजा, दिलीपसिंह बग्गा, नरेंद्रपालसिंह अरोरा, मंजितसिंह होरा, राजसिंह छाबडा, रतनदीपसिंह बग्गा, हरविंदरसिंह पोपली, अजिंदरसिंह मोंगा, हरविंदरसिंह राजपूत, रविंद्रपालसिंह अरोरा, तेजिंदरसिंह ओबेवेजा, प्रवीण नतानी आदि ने किया है.