अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

लंदन के भारत भवन में सुलभा खोडके

अमरावती/दि 1- विधानमंडल के 22 सदस्य यूरोप के अध्ययन टूर पर लंदन पहुंचे हैं. अमरावती की विधायक सुलभा खोडके इस दल की सदस्य हैं. उन्होंने गुरुवार को लंदन के भारत भवन का अवलोकन किया. वहां के भारतीय मंडल पदाधिकारियों तथा उच्च आयुक्त से चर्चा की. प्रस्तुत चित्र में वे स्पीकर एड. राहुल नार्वेकर के संग भारत भवन में.

Back to top button