मुंबई दि. 17–अजीत पवार वाले राकांपा गुट ने महायुति में लोकसभा के 9 स्थान मांगे हैं. उनकी हाल की दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं से मेल मुलाकात इसी सिलसिले में रहने का दावा खबर में किया गया है. अजीत गुट के 9 प्रत्याशी भी तैयार हैं. जिसमें बारामती से उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतारे जाने की संभावना जताई गई. भंडारा- गोंदिया सेे प्रफुल्ल पटेल भाजपा के फेवर मेें रहते हुए घडी निशानी पर लोकसभा मेें पहुंचने का प्रयास करेेंगे.
खबर में कहा गया कि प्रदेश के 48 लोकसभा क्षेत्र में अपने नेताओं को मौका देने अजीत ने 9 स्थान चाहे हैं. जिसमें रायगढ से सुनील तटकरे, बारामती से सुमेत्रा पवार, सातारा से रामराजे निबांलकर,शिरूर से शिवाजी पाटिल आढलराव, दक्षिण मुंबई से कांग्रेस का बडा चेहरा, परभणी से राजेश विटेकर और छत्रपति संभाजी नगर से सतीश चव्हाण का नाम तय कर लेने की जानकारी रिपोर्ट में दी गई. बताया गया कि रायगढ सीट पर भाजपा का भी दावा है. उसी प्रकार शिवसेना शिंदे गुट ने संभाजी नगर और अन्य सीटों पर दावा किया हैं. अजीत दादा पिछले दिनों दिल्ली गये थे. उसके बाद शिंदे और फडणवीस भी दिल्ली गये थे. महायुति का सीटों का तालमेल जल्द होने की संभावना है.