अमरावतीमुख्य समाचार

सुनील देशमुख व भैय्या पवार उपाध्यक्ष बनाये गये

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित

  •  4 उपाध्यक्ष, 16 महासचिव व 17 सचिवों की बाकायदा नियुक्ति की घोषणा

  •  अमरावती से 2 उपाध्यक्ष, 5 सचिव, कुल 7 पदाधिकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – कांग्रेस के पूर्व पालकमंत्री व कद्दावर नेता सुनील देशमुख तथा राहुल गांधी के निकट माने जानेवाले अमरावती के भैय्या पवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल राज्य के लिए अपनी जम्बो कार्यकारिणी घोषित की. इसमें राज्यभर से 4 उपाध्यक्ष, 16 महासचिव व 17 सचिवों की नियुक्ति का ऐलान किया गया. गौरतलब है कि, इस नियुक्ति में अमरावती को इस बार अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है. जहां एक ओर अमरावती से दो उपाध्यक्ष बनाये गये है, वहीं इसके पूर्व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अमरावती जिले से पांच सचिव बनाये गये थे, जिसमें आसिफ तवक्कल, किशोर बोरकर, दिलीप एडतकर, हरिभाउ मोहोड व नंदकिशोर कुईटे का समावेश है.
अपनी नियुक्ति पर डॉ. सूनील देशमुख ने कहा कि वे पार्टी के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेंगे. कद्दावर नेता देशमुख दो महिने पहले ही भाजपा से पुन: कांग्रेस में लौटे और उन्होंने विकास का विजन सामने रखते हुए पार्टी को बढाने के लिए दिन-रात प्रयत्न शुरू कर दिये है. कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव तथा महाराष्ट्र प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मंजूरी से यह नियुक्तियां घोषित की है. उपाध्यक्ष के रूप में अमरावती के डॉ. सुनील देशमुख के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों से हरिश पवार, पद्माकर दलवी, सुभाष कनाडे को नियुक्त किया गया है. महासचिव पद पर नागपुर के अतुल कोटेचा के अलावा अभिजीत सपकाल, अरविंद शिंदे, बलदेव खोसा, हेमंत ओगले, जीतेंद्र देहाडे, मुजीब पठान, नामदेव उसंडी, नामदेव किरसान, नामदेव पवार, प्रमोद मोरे, राजन भोसले, संजय बालगुंडे संजय दुबे, सत्संग मुंडे, तानाजी वानवे, प्रवक्ता पद पर अरूण सावंत की नियुक्ति की गई है.

  • इनको बनाया गया सचिव

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर 17 नियुक्तियां की गई है. इनमें अर्चना राठोड, डी. एस. दारासिवे, गणेश माने, देशमुख, हाजी जाहेद अली खान, मनोज शिंदे, प्रदीप आर. राव, प्रसन्ना उर्फ राजा तिडके, राजेश घोलप, आर. एम. खान, नायडू, सत्यशील शेरेकर, श्रीरंग चव्हाण, सुरेश नागरे, ठाकुर यशवंतसिंग, विजय नले, विनोद कोलपकर, युवराज करणकाल की नियुक्ति की गई है. जबकि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में भारत राठोड, दीपक काटोले को लिया गया है.

Related Articles

Back to top button