यवतमाल/दि.१९- यहां के एक व्यापारी को एमआईडीसी में सुपारी फोडने का कारखाना बेचने की बात कहते हुए ८ लाख ९७ हजार रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल के सिंधी कैंप वैद्यनगर में रहनेवाले मनोज गुरुमुखदास छाबडा (47) का मोबाईल दुरुस्ती का दुकान था, उसकी दुकान में सुशांतनगर निवासी प्रशांत किसन खोडके (36) नियमित रूप से आता था. मोबाईल दुकान ठीकठाक नहीं चलने की नाराजगी मनोज ने बतलायी थीं. जिस पर प्रशांत ने मनोज को सुपारी फोडने का कारखाना शुरू करने की सलाह दी. इस समय उसने बताया कि उसके पास सुपारी फोडने का कारखाना है और वह बेचना है. जिसके बाद मनोज ने सुपारी फोडने का कारखाना खरीदने के लिए प्रशांत खोडके को ८ लाख ९७ हजार रुपयों की नकद रकम दी. लेकिन इसके बाद आरोपी प्रशांत खोडके ने कारखाना नाम पर कराकर देने के लिए टालमटोल करना शुरू किया. एमआईडीसी कार्यालय से प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है, ऐसी जानकारी देते हुए उसे बेवकूफ बनाता रहा. मनोज लगातार प्रशांत के घर पर चक्कर मारता रहा और उसे नए-नए जवाब मिलते रहे. इस समय मनोज को पता चला कि प्रशांत ने इसी तरह अनेक लोगों को भी चुना लगाया है. मनोज तुरंत प्रशांत के घर पहुंचा, लेकिन उसके घर को ताला लगा दिखाई दिया और वह यवतमाल शहर से फरार होने की बात पता चली. मनोज को अपने साथ दगाबाजी होने की बात पता चलते ही अवधुतवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई. जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.