अमरावतीमुख्य समाचार

नंदा शोरूम में शुरू हुई सुपर अनलॉक सेल

  • विभिन्न ख्यातनाम ब्राण्ड के कपडों पर ५० फीसदी की छूट

  • बनारसी शालू, डिजाईनर साडी, घाघरा-ओढणी, सलवार सुट, ड्रेस मटेरियल व कुर्तीज की विशाल रेंज उपलब्ध

  • सेल को पहले ही दिन मिला जबर्दस्त प्रतिसाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७  – स्थानीय प्रतिष्ठित व्यवसायी भाराणी परिवार द्वारा संचालित नंदा साडीज के सिटी लैण्ड तथा ड्रीम्जलैण्ड बिझनेस पार्क स्थित शोरूम में सोमवार १७ अगस्त से ‘सुपर अनलॉक सेल‘ शुरू की गई है. जिसमें विख्यात ब्राण्डस् द्वारा निर्मित कपडों पर ५० प्रतिशत की भारी भरकम छूट दी जा रहीं है. नंदा के इन दोनों शोरूम्स में बनारसी शालू, डिजाईनर साडीज, घागरा-ओढणी, सलवार सुट, ड्रेस मटेरियल्स और कुर्तीज की विशाल रेंज बिक्री हेतु उपलब्ध करायी गयी है. इस सेल को पहले ही दिन अमरावतीवासियों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिला. इस सेल के संदर्भ में जानकारी देते हुए नंदा शोरूम के संचालक नरेंद्र भाराणी व मनोज भाराणी ने बताया कि, उनके दोनों शोरूम में खरीददारी हेतु आनेवाले ग्राहकों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है और यहां पर हर एक ग्राहक के बॉडी टेम्प्रेचर की जांच करने के साथ ही सैनिटाईजेशन और सोशल डिस्टंसिंग संबंधित नियमों का कडाई के साथ पालन किया जाता है.

nanda-showroom2-amravati-mandal

Back to top button