अमरावतीमुख्य समाचार

सुपर स्पेशालीटी के शल्य चिकित्सकों को मिलेगा 20 माह का प्रलंबित मानधन

  •  विधायक सुलभा खोडके के प्रयास रहे सफल

  •  डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने वित्त विभाग को दिये फंड रिलीज करने के आदेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – विगत 20 माह से वेतन एवं मानधन की प्रतीक्षा कर रहे सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के शल्य चिकित्सकों की समस्या को विधायक सुलभा खोडके द्वारा अपने प्रयासों से बेहद अल्प अवधि में हल किया गया. इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से चर्चा की. जिसके बाद अजीत पवार द्वारा सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के शल्य चिकित्सकों का वेतन अदा करने हेतु वित्त विभाग को तत्काल फंड जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही आगे से शल्य चिकित्सकों का वेतन व मानधन नियमित रूप से अदा करने के बारे में भी आदेश जारी किया.
बता दें कि, कई दुर्धर व जटील शल्यक्रिया एवं इलाज के लिए पश्चिम विदर्भ का एकमात्र विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल एक तरह से वरदान साबित हुआ है. जहां पर कई शल्य चिकित्सक विगत 12 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है और कोविड संक्रमण काल के दौरान भी यह सेवाएं लगातार जारी है. किंतु विगत 20 माह से सुपर कोविड अस्पताल के शल्य चिकित्सकों के वेतन का मुद्दा प्रलंबित है. जिसके लिए शल्य चिकित्सकों ने गत वर्ष अक्तूबर व नवंबर माह में हडताल करते हुए बकाया वेतन अदा करने की मांग की थी. उस समय राज्य के स्वास्थ्य सहसंचालक व स्थानीय जिलाधीश द्वारा तत्काल वेतन अदा किये जाने का लिखीत आश्वासन मिलने की वजह से हडताल खत्म की गई. किंतु इसके बाद पांच माह की कालावधि बीत जाने के बावजूद बकाया वेतन व मानधन अदा नहीं किया गया. ऐसे में शल्य चिकित्सकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विधायक सुलभा खोडके से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. जिसमें कहा गया कि, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन वृध्दि देने के साथ ही सातवां वेतन आयोग भी लागू हो चुका है. किंतु इस अस्पताल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले शल्य चिकित्सकों को नियमित मानधन भी नहीं दिया जाता. ऐसे में विधायक सुलभा खोडके ने गत रोज राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से दूरध्वनी पर चर्चा करते हुए उन्हें इस मसले से अवगत कराया और बेहद जटील शल्यक्रियाओं को सफलतापूर्वक करते हुए मरीजों को जीवनदान देनेवाले शल्य चिकित्सकों का बकाया वेतन व मानधन जल्द से जल्द अदा करने की मांग की. जिसे बेहद गंभीरता से लेते हुए राज्य उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार ने सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के शल्य चिकित्सकोें के 20 माह का बकाया वेतन व मानधन अदा करने हेतु तुरंत फंड रिलीज करने का निर्देश वित्त विभाग को दिया. साथ ही इस संदर्भ में बेहद तीव्र गति से वेतन अदायगी की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए भविष्य में भी शल्य चिकित्सकों को नियमित वेतन अदा करने का निर्देश जारी किया गया है. ऐसे में अब जल्द ही अमरावती स्थित सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के शल्य चिकित्सकों को 20 माह का बकाया वेतन मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जिसके लिए सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के शल्य चिकित्सकों द्वारा विधायक सुलभा खोडके के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है.

Related Articles

Back to top button