संभ्रम पैदा करने वाला है सुप्रीम कोर्ट का निर्णय
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई/दि.12 – महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता संघर्ष को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट में जो फैसला दिया है, वह काफी संभ्रम में डालने वाला है. कोर्ट के फैसले के बाद अब निर्वाचन आयोग क्या कदम उठाएगा, यह देखना काफी उत्सुकतापूर्ण होगा. इस आशय की प्रतिक्रिया मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्बारा दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए राज ठाकरे ने कहा कि, उन पर भी कई मामले दर्ज है. जिन्हें लेकर उन्हें पुलिस व अदालत की ओर से अक्सर नोटीस मिलती है, उन सभी नोटीसों की भाषा को पढने पर यह समझमें नहीं आता कि, जिस व्यक्ति के नाम नोटीस जारी हुई है, उसे पकडा जा रहा है, या छोडा जा रहा है. लगभग यही स्थिति सुप्रीम कोर्ट द्बारा सुनाए गए फैसले की भी है. इस पूरे मामले में निर्वाचन आयोग भी एक यंत्रणा है और सर्वोच्च न्यायालय भी एक यंत्रणा है. ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्वाचन आयोग कौनसा कदम उठाएगा. यह देखने वाली बात होगी. साथ ही जिस समय यह पूरा बवंडर शांत होगा, तब हम सब लोगों को पता चलेगा कि, हकीकत में हुआ क्या था.