अमरावतीमुख्य समाचार

सुरेखा ठाकरे की नियुक्ति योग्य

अमरावती सहकार न्यायालय का निर्णय

अमरावती/दि.३० – जवला सोसायटी प्रतिनिधि के रूप में सुरेखा ठाकरे की नियुक्ति योग्य होने का निर्णय अमरावती सहकार न्यायालय ने दिया है. वहीं इस निर्णय को नागपुर न्यायालय ने भी बरकरार रखा हुआ है.
बता दें कि जिला बैंक के चुनाव का खुमार बढने लगा है. चुनावी मैदान में उतरे दिग्गज प्रतिष्ठितों द्वारा जीत के लिए पूरे कयास लगाए जा रहे है.

Back to top button