अमरावतीमुख्य समाचार

सुरेश राजा व भरत भयानी का मित्र परिवार ने किया सत्कार

अमरावती/दि.13- हाल ही में स्थानीय दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पद पर सुरेशभाई राजा और कार्यकारी सदस्य पद पर भरतभाई भयानी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. इस उपलक्ष्य में दोनों गणमान्यों का उनके मित्र परिवार द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व होलसेल ग्रेन मर्चंट मनोज खंडेलवाल के आवास पर आयोजीत इस सत्कार समारोह में पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता, नरेंद्र भूत, विजय खंडेलवाल (भाईजी), मनोज खंडेलवाल, नितीन चांडक, संतोष हेडा, संजय चौधरी, डॉ. अनिल धामोरीकर, प्रकाश हेडा, जुगल कासट, मदन मोंगा, अनिल सिकची, हरिश अडवानी, देवेंद्र मालपानी, कैलाश लढ्ढा, किशोर मोहता आदि सहित मित्र परिवार के अनेकों सदस्य उपस्थित थे. जिन्होंने गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेशभाई राजा व कार्यकारी सदस्य भरतभाई भयानी का भावपूर्ण सत्कार करने के साथ ही उन्हें उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में संचालन नितीन चांडक व आभार प्रदर्शन विजय खंडेलवाल उर्फ भाईजी ने किया.

Back to top button