महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोंदिया के सूर्यटोला की वारदात

दामाद ने ससुर, पत्नी, बेटे को जिंदा जलाया

गोंदिया/दि.15- मंगलवार आधी रात के बाद शहर से नजदीक रामनगर थाना अंतर्गत सूर्याटोला में एक व्यक्ति ने अपने ससुर, पत्नी और 5 साल के बेटे पर पट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. वारदात में ससुर देवानंद मेश्राम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी आरती किशोर शेंडे एवं पुत्र जय 90 प्रतिशत झुलसकर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दोनों को नागपुर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद आरोपी किशोर शेंडे मौके से भाग गया. पुलिस उसे सरगरमी से खोजने में जुटी है. बताया गया कि, आरोपी किशोर का पत्नी से रोज झगडा होता था जिससे वह भिवापुर से पिहर सूर्याटोला लौट आई थी.

Back to top button