धारणी के लापरवाह पुलिस अधिकारियों को निलंबित करो
जिला भाजपा ने की ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – विगत दिनों आदिवासी बहुल धारणी में एक दलीत महिला के साथ हुए सामूहिक दुराचार मामले में धारणी पुलिस ने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया. साथ ही कार्रवाई के नाम पर लीपापोती की. ताकि आरोपियों को बचाया जा सके. इसके बाद भाजपा द्बारा किये गये तीव्र आंदोलन के पश्चात इस मामले में सामूहिक बलात्कार की धारा 376 (2) व एट्रोसीटी एक्ट की धाराएं 22 अक्टूबर को जोडी गई. जिसका सीधा मतलब है कि, 16 अक्टूबर से पुलिस जानबूझकर इस मामले में हीला-हवाली कर रही थी और तीव्र आंदोलन होने के बाद इस मामले के तहत सही धाराएं लगायी गई. ऐसे में धारणी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरिक्षक मोहन डुले व जांच अधिकारी बंसा कानोपात्रा तथा पुलिस उपनिरिक्षक आकाश महल्ले को तुरंत निलंबित किया जाये. इस आशय की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला ईकाई द्बारा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.
भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, आदिवासी बहुल धारणी में एक दलित महिला के साथ हुए सामूहिक दुराचार के मामले में पीडीता को न्याय दिलाने के बजाय धारणी के पुलिस अधिकारी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे है. साथ ही इस मामले में जब भाजपा पदाधिकारियों ने धारणी पुलिस से सवाल पूछे तो बडे अपमानास्पद ढंग से जवाब दिये गये और भाजपा की महिला पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी भी की गई. ऐसे में इस तरह के उदंड व लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तुरंत और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अन्यथा भाजपा की जिला शाखा द्बारा दोबारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एड. धम्मपाल मेश्राम व प्रा. दिनेश सुर्यवंशी, महापौर चेतन गावंडे, पार्षद तुषार भारतीय सहित सर्वश्री ललित समदुरकर, प्रभुदास भिलावेकर, रमेश मावस्कर, शरद मोहोड, शिल्पा चौधरी, रेखा मावस्कर, प्रविण तायडे, प्रशांत शेगोकार, राजेश पाठक, अतुल गोले, सुखदेव पवार, अतुल बनसोड, अभय माथने, अमोल वाडी, अब्दूल जहुड, प्रविण कुंडलकर, मो. साजिद, मुन्ना भाई, जावेद भाई, सुधिर पावडे, सत्तजित राठोड, सुधिर इखे, राजु चिरडे, गणेश अप्पा हडाले, दिनेश उघडे, विकास देशमुख, मनिष लाडोले, धर्मा राउत, गिरिष भुयार, स्वप्नील भुयार, साधना मस्के, शीतल मगर, जयंत डेहनकर, अक्षरा लहाने, मनिष भेले, अजिंक्य वानखडे, निखिल टेकाडे, मनिष ढोले, कुलदिप निर्मल, सुधिर बिजवे, जयेश पटेल, रिशब भुतडा, सुरेश मुंदडा, लाला माहुरे, शरद मोहोड, सुखदेव पवार, विनिता धर्मा व कमलसिंग चितोडिया आदि उपस्थित थे.
-
युवा स्वाभिमान ने सौंपा आयजी को ज्ञापन
वहीं दूसरी ओर धारणी में एक दलित युवती के साथ घटीत सामूहिक दुराचार मामले को लेकर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्व वाली युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से अमरावती परीक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरिक्षक चंदकिशोर मीणा को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही कहा गया कि, इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द कडी से कडी सजा दिलाने की कार्रवाई की जाये साथ ही धारणी के बस स्थानक पर सीसीटीवी कैमेरे लगाये जाये.
ज्ञापन सौंपते समय पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, शहराध्यक्ष व पार्षद सुमती ढोके, कार्याध्यक्ष अर्चना तालन, जिला उपाध्यक्ष मीरा कोलटेके, बडनेरा शहराध्यक्ष समीक्षा गोटफोडे सहित संगीता कालपांडे, अलका इंगोले, चंदा लांडे, सुशिला मोलके, रोशनी लुचईवाले व मनीषा गेडाम आदि उपस्थित थे.