नई व पुरानी पीढी के बीच सेतू का काम करेगा ‘सुकुन’ प्रकल्प
अ. भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी का प्रतिपादन
-
श्री महेश सेवा समिती के ‘सुकुन’ प्रकल्प का हुआ भुमिपूजन
-
घनश्याम नगर में बुजुर्गों के लिए साकार किया जा रहा जीवन संध्यालय
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – इन दिनों समय बडी तेजी से बदल रहा है. जिसके साथ ही जीवनशैली में भी काफी बडा बदलाव आया है. ऐसे में संयुक्त परिवार घट रहे है और एकल परिवारों का चलन बढ रहा है. पहले जहां परिवार के सभी लोग बडे-बडे घरों में एक ही छत के नीचे रहा करते थे, वहीं अब वन बीएचके व टू बीएचके वाले फ्लैट में परिवार सिमट गये है. साथ ही इन दिनों अधिकांश परिवारों में पति-पत्नी कामकाजी होते है. ऐसे में घर में बुजुर्गों की ओर ध्यान देनेवाला कोई नहीं होता. यह समस्या विगत कुछ दिनों से बढ रही है और आगे चलकर और भी अधिक विकराल हो सकती है. जिसका समय रहते समाधान खोजा जाना बेहद जरूरी है. ऐसे में जीवन के संध्याकाल को सुखद व सुकर बनाने हेतु ‘सुकून’ जैसे प्रकल्पों की सख्त जरूरत है. इस आशय का प्रतिपादन अ.भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी द्वारा किया गया.
समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा ही सेवाकार्यों के लिए तत्पर रहनेवाली श्री महेश सेवा समिती द्वारा स्थानीय घनश्याम नगर परिसर में सिध्दीविनायक कालोनी में अपनी 20 हजार स्क्वेअर फीट जमीन पर ‘सुकुन’ नामक प्रकल्प साकार किया जा रहा है. जहां पर परिवार में एकाकी रह चुके बुजुर्गों को आवश्यक देखभाल के साथ रखा जायेगा. इस प्रकल्प का भुमिपूजन बुधवार 20 अक्तूबर की दोपहर अ. भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी के हाथों किया गया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. श्री महेश सेवा समिती के अध्यक्ष व ख्यातनाम समाजसेवी एड. आर. बी. अटल की अध्यक्षता में आयोजीत भुमिपूजन समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी समिती के उपाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण कासट, सचिव प्रवीण चांडक, कोषाध्यक्ष विठ्ठलदास जाजू, सहसचिव डॉ. आर. बी. सिकची, विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष एड. रमेश चांडक, अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मालाणी तथा ‘सुकून’ प्रकल्प के वास्तुशिल्पकार आर्किटेक्ट आकाश मोहता उपस्थित थे. इन सभी गणमान्यों की उपस्थिति में सिध्दीविनायक कालोनी स्थित निर्माण स्थल पर पूरे विधि-विधान के साथ भुमिपूजन करते हुए मुहुरत की कुदाल मारी गई. जिसके पश्चात महेश भवन में एक समारोह आयोजीत किया गया. जहां पर आर्किटेक्ट आकाश मोहता ने गणमान्य अतिथियों सहित उपस्थित समाज बंधुओं के समक्ष ‘सुकून’ प्रकल्प की प्रस्तावित ईमारत को लेकर पावर पाइंट प्रेझेंटेशन दिया तथा इस प्रकल्प की खुबियों तथा विशेषताओं से उपस्थितों को अवगत कराया. वहीं समिती के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल ने ‘सुकून’ प्रकल्प की संकल्पना तथा इसे लेकर समिती द्वारा लिये गये संकल्प की भुमिका विषद करने के साथ ही उपस्थितों को बताया कि, समिती द्वारा प्रतिवर्ष करीब 25 लाख रूपये विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यों पर खर्च किये जाते है और अब तक करीब दो से सवा दो करोड रूपये समाजहित में खर्च किये जा चुके है.
‘सुकून’ प्रकल्प के भुमिपूजन अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष केसरीमल झंवर, अशोक राठी, प्रमोद राठी, सीए राजेश चांडक, पुरूषोत्तम मूंधडा, ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रमोद मूंधडा, दीपक मंत्री, डॉ. गोविंद लाहोटी, कमलकिशोर राठी, डॉ. हरिश राठी, रमेश भट्टड, आशा भट्टड, कांता बंग, अनिल सिकची, अवि सिकची, श्रीनारायण लढ्ढा, राजू मूंधडा, डॉ. सुशिल सिकची, डॉ. राजेश बूब, कमल डागा, सपना चांडक, उमेश करवा, बलदेवे, निर्मल, व्यास आदि सहित माहेश्वरी समाज के अनेकों गणमान्य नागरिक तथा महेश भवन के व्यवस्थापक व कर्मचारी वृंद बडी संख्या में उपस्थित थे.