अमरावतीमुख्य समाचार

पिछले शुक्रवार को लिया स्वैब, रिपोर्ट गायब

इर्विन के जनरल वार्ड में 8 दिन से भर्ती है कोरोना संदिग्ध मरीज

  • परतवाडा के डॉक्टर ने सिटीस्कैन देखकर किया था रेफर

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१३ – स्थानीय जिला सरकार अस्पताल शुरुआत से ही किसी न किसी बात को लेकर विवादों में घिरा रहता है. फिलहाल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समूचा जिला प्रशासन जितोड प्रयास कर रहा है, वहीं मात्र इर्विन अस्पताल के प्रशासन की लापरवाही से कोरोना का एक संदिग्ध मरीज पिछले 8 दिनों से वार्ड नं. 13 में भर्ती है. इस मरीज का पिछले शुक्रवार को इर्विन अस्पताल में ही स्वैब लिया गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट अस्पताल की लापरवाही से गायब हो गयी. आखिर इस मरीज के रिश्तेदारों ने कल जब इस बात पर वार्ड में हंगामा करना चाहा तब मरीज का फिर से स्वैब लिया गया.
इर्विन अस्पताल में परतवाडा से रेफर किये गए इस मरीज का नाम राजेंद्र कल्याणप्रसाद तिवारी (55) बताया गया है. मंगलवार 2 मार्च से उसकी तबीयत खराब हो गई. परतवाडा के निजी अस्पताल में इलाज किया. वहीं पर राजेंद्र तिवारी का सिटीस्कैन कराया गया. उनपर इलाज करने वाले डॉ.देशमुख ने यह कहकर राजेंद्र तिवारी को अमरावती रेफर कर दिया था कि उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दें रहे है. परतवाडा के डॉक्टर की सलाह पर राजेंद्र तिवारी को शुक्रवार 5 मार्च को इर्विन अस्पताल के वार्ड नं.13 के बेड नं. 10 पर भर्ती कराया गया. 5 मार्च को ही उनका स्वैब लिया गया और उन्हें यह कहकर वार्ड नं.10 में रखा गया था कि अगर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आयी तो उन्हें तत्काल शासकीय कोविड अस्पताल यानी सुपर स्पेशालिटी में रेफर किया जाएगा, लेकिन स्वैब रिपोर्ट के इंतजार में कल शुक्रवार को पूरा सप्ताह बीत गया, लेकिन रिपोर्ट क्यों नहीं आयी, इस बारे में जब राजेंद्र तिवारी के रिश्तेदारों ने अस्पताल प्रशासन से पूछना चाहा और तब उन्हें बताया गया कि राजेंद्र तिवारी की स्वैब रिपोर्ट गायब हो चुकी है. उसके बाद जब रिश्तेदारों ने इस बात पर हंगामा करना चाहा तब कल दोपहर के समय फिर इस मरीज का स्वेैब लिया गया. इर्विन का वार्ड नं.13 यह वायरल फिवर मरीजों के लिए है. लेकिन उसमें पिछले शुक्रवार से एक कोरोना मरीज केवल स्वैब रिपोर्ट के इंतजार में अस्पताल के बेड पर पडा है. अगर कल वह पॉजिटीव निकला तो क्या उसका प्रादुर्भाव अन्य मरीजों तक नहीं फैला होगा, इस तरह के अनेकों प्रश्न उपस्थित किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button