स्वामिनी ताकोते की अंतरराष्ट्रीय सफलता
नेल्टस इ कैट ग्रैंड फिनाले परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान
-
विश्व के 13 देशों के विद्यार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.15 – स्थानीय एकवीरा स्कुल ऑफ ब्रिलीयंटस् की छात्रा स्वामिनी ताकोते ने वैश्विक स्तर पर ली जानेवाली नेल्टस इ कैट ग्रैंड फिनाले परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त की है. इस परीक्षा में दुनिया के 13 अलग-अलग देशों के विद्यार्थी शामिल होते है. जिनमें स्वामिनी ताकोते ने तृतीय स्थान हासिल किया.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी भाषा पर आधारित प्रश्नोत्तर स्वरूप में ली जानेवाली इस परीक्षा का स्तर काफी कठीन होता है और इस परीक्षा में ज्यादातर सीबीएसई शालाओं के विद्यार्थी ही भाग लेते है. जिसके तहत इस परीक्षा में एकवीरा स्कुल ऑफ ब्रिलीयंटस् में कक्षा 1 ली से 8 वीं में पढनेवाले 100 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें से 7 विद्यार्थी विशेष प्राविण्य गुण प्राप्त करते हुए उत्तीर्ण हुए. इसमें स्वामिनी ताकोते 96.88 प्रतिशत अंक हासिल कर इस परीक्षा में तृतीय स्थान पर रही. वहीं अर्णव कानुंगो ने 93.75, आरूष झुनझुनवाला ने 83, वार्ष्णेय लकडे ने 70 फीसद अंक हासिल कर अपनी शाला का नाम रोशन किया. इन सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिक्षक दीपाली देशमुख, वैशाली ठाकरे, श्वेता लाखे व गजेंद्र देशमुख द्वारा किया गया. इस सफलता हेतु शाला के प्राचार्य तुषार चव्हाण व संचालक मंडल द्वारा सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों का अभिनंदन किया गया है.