अमरावतीमुख्य समाचार

स्वराज्य संगठन ने किया तुलसी वितरण

शिवराज्याभिषेक दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस तथा विश्व पर्यावरण दिवस का औचित्य साधते हुए क्षत्रिय मराठा फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वराज्य संगठन की ओर से सेवा हॉस्पिटल मैन पॉवर सप्लायर के संयुक्त तत्वावधान में राजकमल चौक पर सोमवार 7 जून की सुबह 10 बजे तुलसी वितरण का कार्यक्रम आयोजीत किया गया. जिसमें तुलसी के करीब 1 हजार पौधे वितरित किये गये.
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. विजय मोहिते, विदर्भ प्रांत अध्यक्ष निखिल देशमुख, विदर्भ प्रांत महिला अध्यक्ष शीतल वाघमारे, जिला संगठक शैलेंद्र गवले, महासचिव जीतेंद्र रौंदले पाटील, हॉस्पिटल मैनपॉवर सप्लायर भूषण सुने, मार्गदर्शक शंकर पामलानी व सतीश कठोरिया आदि सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button