अमरावतीमुख्य समाचार

दो गुट में चली तलवार

वलगांव नए बस स्टैंड परिसर की घटना

  • एक आरोपी गिरफ्तार, एक की पुलिस को तलाश

  • एक युवक गंभीर घायल

  • सवारी को लेकर हुआ विवाद

वलगांव प्रतिनिधि/दि.13– वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के नये बस स्टैंड परिसर में सवारी भरने को लेकर ऑटो चालक व कालीपिली चालक के बीच हुए विवाद में दो गुट के बीच तलवार चली. इस हमले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. उसपर अमरावती जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
मो.आसिफ शेख कालु (वलगांव) यह गिरफ्तार किये गए हमलावर आरोपी का नाम है. मो.राजिक शेख कालु यह फरार हमलावर आरोपी का नाम है. सोनु जियाउद्दीन यह तलवार के हमले में गंभीर रुप से घायल होने वाले युवक व सोएब जियाउद्दीन यह मामुली रुप से घायल युवक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार मो.आसिफ व मो.राजिक यह दोनों भाई ऑटो चलाने का काम करते है. सोनु जियाउद्दीन व सोएब जियाउद्दीन यह दोनों भाई कालीपिली वाहन चलाते है. दोपहर के समय नया बस स्टैंड परिसर में मो. आसिफ व सोनु जियाउद्दीन के बीच सवारी भरने को लेकर विवाद हुआ. मामला अधिक बढ जाने पर मो.आसिफ ने उसके भाई मो राजिक को फोन पर जानकारी देकर घटनास्थल बुलाया. यह सूचना मिलते ही मो.राजिक अपने कुछ साथियों के साथ हथियार लेकर वलगांव के नये बस स्टैंड परिसर में जा पहुंचा और इसके बाद दोनों गुट में झडप हुई. तलवार से किये गए हमले में सोनु जियाउद्दीन गंभीर रुप से घायल हो गया और सोएब को भी चोट लगी. घटना को अंजाम देने के बाद मो.आसिफ व मो.राजिक वहां से फरार हो गए. घटना की खबर मिलते ही वलगांव पुलिस ने सोनु व सोएब दोनों भाईयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया. सोनु पर फिलहाल इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 324, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की. इस बीच पुलिस ने मो.आसिफ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि फरार मो. राजिक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आज मो.आसिफ को न्यायालय में पेश किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने आरोपी मो.आसिफ को 17 अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.

 

Related Articles

Back to top button