आठ पुलिस कर्मियों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
गणेश विसर्जन पर थाने में डीजे बजाना पड सकता है महंगा
-
एसडीपीओ जाधव ने एसपी को सौंपी अपनी रिपोर्ट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – सरकार द्वारा बिना किसी तामझाम के बेहद साधे ढंग से गणेश विसर्जन करने का निर्देश रहने के बावजूद तलेगांव दशासर पुलिस थाने के कई कर्मचारियों ने थाना परिसर में बिठाई गई गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय डीजे लगाकर जबर्दस्त ‘झिंगाट’ किया था. विगत 21 सितंबर की रात जब तलेगांव दशासर थाना परिसर में पुलिस कर्मियों की यह धामधुम चल रही थी, तब पुलिस निरीक्षक अजय आखरे भी मौके पर मौजूद थे और पुलिस कर्मियों के डान्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त ढंग से वायरल हुआ था. जिसे लेेकर कई तरह के सवाल भी उठाये गये थे. ऐसे में अब वीडियो में दिखाई दे रहे 8 पुलिस कर्मियों के सिर पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
बता दें कि, सरकार द्वारा सभी नागरिकोें को गणेश विसर्जन बेहद सादे व शांतिपूर्ण ढंग से करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही पुलिस महकमे पर इस आदेश के अमल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन खुद तलेगांव दशासर थाना पुलिस द्वारा सरकारी आदेश व निर्देश का उल्लंघन करते हुए बडे धुमधडाके के साथ डीजे बजाते हुए गणेश विसर्जन किया गया. जिसकी जानकारी मिलते ही एसपी अविनाश बारगल ने तत्काल थानेदार अजय आखरे को पुलिस कंट्रोल रूम से अटैच किया. साथ ही एसडीपीओ जीतेंद्र जाधव को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा.
जानकारी के मुताबिक एसडीपीओ जाधव ने थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरोें के फुटेज जांचने के साथ ही उपस्थितों सहित डीजे संचालक व चुनिंदा गांववासियों के बयान दर्ज किये. साथ ही अपनी रिपोर्ट बुधवार 29 सितंबर को एसपी अविनाश बारगल के समक्ष प्रस्तुत की. सूत्रों के मुताबिक एसडीपीओ जाधव ने अपनी जांच में 8 पुलिसवालों के व्यवहार को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, जल्द ही इन 8 पुलिस कर्मचारियों पर एसपी अविनाश बारगल द्वारा कार्रवाई की जा सकती है.