अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती से सैय्यद इर्शाद नेशनल उर्दू टीचर्स एवार्ड के लिए सम्मानित

अमरावती/दि.5- कौ़मी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ(दिल्ली)की तरफ से आयोजित नेशनल उर्दू टीचर एवार्ड प्रोग्राम हर साल दिल्ली में आयोजित किया जाता है. जिसमें भारत के सभी राज्यों से संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं के लिए अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 100 शिक्षक कर्मचारीयों को नेशनल भाषा टीचर एवार्ड से सम्मानित किया जाता है। जिसमें सैय्यद इर्शाद सैय्यद अशफाक (जिला परिषद उर्दु शाला बैरागड प.स. धारणी जि.अमरावती ) को दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में नेशनल उर्दू एवार्ड / नेशनल भाषा एवार्ड/ नेशनल उर्दू टीचर एवार्ड से सम्मानित करने हेतु शिक्षक दिवस के अवसर पर चुना गया है.जिससे शाला के शिक्षको में खुशी की लहर दौड़ गयी और सभी कर्मचारी सैय्यद इर्शाद को मुबारकबाद दी है और सैय्यद इर्शाद सैय्यद अशफाक के मुहल्ले में मुबारक बाद देने का तांता लगा हुआ है।
ज्ञात हो कि सैय्यद इर्शाद ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है और भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार की शिक्षा संबंधी योजनाओं पर काम किया है. ज्ञात हो कि यह एवार्ड 29 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में दिया जाएगा. मुबारकबाद देने वालों मे हाजी अयाज सर, नियाज सर जफर सर, इरशाद सर, नाज़ेरा बाजी, डा.शिबा अल्मास, आशिक पटेल, जमील काजी भाई, इलियास भाई, रशीद भाई, राजिक पटेल , अनिस पटेल, फिरोज भाई, डा.आयुब ,डा. अशफाक, रफिक भाई,आबिद पटेल (शाळा वय. समिती अध्यक्ष), वसीम भाई, आबिद मास्टर, नजर सर, मुजीब सर, नासीर सर ,रिजवान सर, मकसुद भाई,आदील सर, मोलवी कलाम साहब, डा.फय्याज,भुजाडे सर सिद्दिक सर , मानकर सर बाल पांडे सर, छपामोहन सर , फक्रोदुद्दिन सर,जावेद सर, रफिक सर, सरपंच निर्मल सुखलाल सावलकर, हुसैन भाई, अशफाक भाई,आहमद पटेल, हाजी गायासुद्दिन सर (मेळघाट उर्दू हाई स्कूल अध्यक्ष) और केंद्र प्रमुख प्रदिप चव्हाण सर, गट शिक्षाणाअधिकारी राजेश घवले सर आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button