* राजापेठ पुलिस ने दबोचा
अमरावती/ दि. 31 – सीपी नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा मीटिंग दर मीटिंग लेकर थानेदारों को दिए गये निर्देश का प्रभाव पुलिस की कामगिरी पर हो रहा है. राजापेठ पुुलिस ने एक के बाद एक चोरी व लूटपाट की घटना के आरोपियों को कुछ ही घंटों में धर दबोचा. लूटपाट में तडीपार पुलिस के हाथ लगा. वारदात में दो आरोपी और एक नाबालिग को पकडने का दावा राजापेठ के वरिष्ठ निरीक्षक महेंद्र अंभोरे ने किया है. तडीपार आरोपी अक्षय देवीकर के विरूध्द पहले भी हमला और महिला के विरूध्द केसेस दर्ज होने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राहजनी की घटना में अक्षय के लिप्त होने का पता चलते ही कुछ ही घंटों में उसे दबोचा गया. अक्षय के साथ पकडे गये आरोपी का नाम अभिजीत प्रमोद बुराडे (25, मराठा विहार) है.
पुलिस ने बताया कि 30 मई की शाम 8 बजे सूतगिरनी- माया नगर रोड पर एक दुपहिया चालक को आरोपी अक्षय देवीकर व उसके नाबालिग साथी ने लूटा था. उसकी डिक्की से चाकू बताकर 1500 रूपए लूट लिए थे. अपराध दर्ज कर पुलिस ने तत्परता से जांच कर आरोपियों को दबोचा. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भवन के के मार्गदर्शन में पोस्ट राजापेठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे के नेतृत्व में पोउपनि मिलिंद हीवरे, पोउपनि विकास मनपीया, छोटेलाल यादव, सागर सरदार, नीलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, नरेश मोहरील, शेख वकील ने की है.