अमरावतीमुख्य समाचार

९ जुआरियों को पकडा

सीपी विशेष टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.२ -सीपी डॉ. आरती सिंह के आदेशों पर सीपी विशेष टीम ने फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के शुक्रवार बाजार परिसर में खेले जा रहे जुए पर शनिवार की दोपहर में कार्रवाई की. इस दौरान ९ जुआरियों को हिरासत में लेकर उनके पास से नगदी १६ हजार १९० रुपए व वरली जुआ सामग्री सहित १६ हजार २०० रुपयों का माल जब्त किया गया. वहीं बाबूराव पाटिल, प्रफुल्ल इंगोले, विनोद गनवील, सागर पवार, सागर भगत, देवकुमार हनुमंते, नरेंद्र डवरे, दानिश खान अयुब खान व सोनू शेट्टीवार को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई सीपी विशेष टीम के पुलिस उपनिरीक्षक नितीन पवार, सूरज चव्हाण, सूरज मेश्राम, राजीक, निखिल गेडाम ने की. सभी ९ जुआरियों को अगली कार्रवाई के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया.

Back to top button