मुख्य समाचारविदर्भ

3 मिनट में मोबाइल चोर को पकडा

नागपुर रेलवे स्टेशन के पुलिस कमियों ने दिखाई चतुराई

नागपुर/प्रतिनिधि दि.14 – रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस कर्मी ने एक यात्री का मोबाइल चुराने वाले चोर को सीसीटीवी की मदद से केवल 3 मिनट में हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार सोलापुर निवासी अनिल मदने शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे के करीब रिर्जवेशन कराने के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन पर आये थे. इस दरमियान अज्ञात चोर ने उनकी जेब में से 20 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल चुरा लिया. संबंधित यात्री ने आरपीएफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज जांचे. इस समय आरोपी संबंधित यात्री की जेब से मोबाइल निकालते हुए दिखार्ई दिया. इसी समय सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया कि उक्त बदमाश रेलवे स्टेशन के बाहरी दीवार के पास खडा दिखाई दिया. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने बडी चतुराई से आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी का नाम ग्वालियर के मीरा नगर निवासी सोनू चेतराम वर्मा बताया गया है. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने रिर्जवेशन कार्यालय के सामने से मोबाइल चुराने की बात कबुल की. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास दो ओर मोबाइल मिले. यह मोबाइल भी उसने रेल सफर के दरमियान चोरी करने की बात कबुल की. इसके बाद कागजी खानापूर्ति करने के बाद आरोपी को जब्त माल के साथ लोहमार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई आरपीएफ के वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर.एल.मीना, सुरेश डुलगज, भुपेंद्र बाथरी, जनार्धन बडे ने की.

Related Articles

Back to top button