अमरावतीमुख्य समाचार

अस्पताल परिसर में पटाखे जलवानेवालेे डॉ. निकम पर कार्रवाई करें

निवेदिता चौधरी की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/दि.२ – जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम को एक साल का सेवा अवधि बढाकर दिए जाने के बाद अस्पताल परिसर में ढोल ताशे बजाकर पटाखों की लड़ीयां जलायी गयी. इस दौरान डॉ. निकम का कोरोना नियमावली का उल्लंघन कर स्वागत किया गया. जिसके चलते डॉ. निकम के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने जिलाधिकारी से की है.
भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने बताया कि आम नागरिकों को कोरोना की नियमावली का कडाई से पालन करने के लिए सख्ती बरती जा रही है. क्या यह नियम डॉ. निकम के लिए नहीं है, यह सवाल भी उन्होंने उठाया है. वे किसी का भी व्यक्तिगत तौर पर तिरस्कार नहीं करती है. डॉ. निकम का मंत्रालय का मैनेजमेंट जम जाने से उनका सेवा अवधि बढाकर दी गई है. उनकी वजह से अनेकों को पदोन्नति के बिना ही सेवानिवृत्त होना पड़ रहा है. इसीलिए निवेदिता चौधरी ने कहा कि डॉ निकम पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करनी चाहिए. अब जिलाधिकारी इस संबंध में क्या निर्णय लेते है इस ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

Back to top button