भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर करें कार्रवाई
राष्ट्रपति के नाम आजाद समाज पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.19- लैंगिक अत्याचार के विरोध में कुछ दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर पहलवानों का आंदोलन शुरु है. इस आंदोलन को विविध संगठना का समर्थन मिल रहा है. पहलवानों के समर्थनार्थ आजाद समाज पार्टी भी सड़क पर उतर आई है. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता ब्रिजभूषण सिंग पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी पवनीत कौर को आज ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा स्पर्धा में अनेक पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों का दिल्ली में आंदोलन शुरु है. महिला पहलवानों का लैंगिक शोषण व अत्याचार करने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. महिला पहलवानों पर अन्याय, अत्याचार यह भारतीय संविधान ने दिए अधिकार का उल्लंघन तो है ही, साथ ही भारतीय संस्कृति पर कलंक भी है. अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों पर हुए अत्याचार की बात काफी गंभीर और संतप्त है. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों के साथ पुलिस द्वारा की गई धक्का मुक्की की घटना निंदनीय है. इस कारण भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिजभूषण सिंग पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष साठे के आदेश पर और वीर वाहारे के नेतृत्व में सरकार से की जा रही है. ऐसा न करने पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में एएसपी के जिलाध्यक्ष वीर वाहारे, सुप्रिया खोब्रागडे, प्रशांत मेश्राम, रुपेश राजपूत, आशीष राऊत, आशीष गोंडाने, इमरान परसुवाले, शुभम खडसे, निशांत डोंगरे, अतुल लाडे, जुनेद मांजरे, छोटू रामटेके, अमन रायलीवाले का समावेश है.
—