अमरावतीमुख्य समाचार

नूरानी दवाखाने के चिकित्सक पर कार्रवाई करे

टीचर कालोनीवासियों ने पुलिस निरीक्षक को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – स्थानीय नूरानी चौक में चलाये जा रहे नूरानी दवाखाने के चिकित्सक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज टीचर कालोनी परिसर के नागरिकोें ने नागपुरी गेट थाना निरीक्षक को निवेदन दिया. निवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया कि, बीते 2 फरवरी को उनके मामा अंसार अली हैदर अली की कोरोना बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी. इसके लिए उन्होंने नूरानी दवाखाने के डॉ. अन्वर खान को जिम्मेदार ठहराया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि, 20 जनवरी को उनके मामा अंसार अली की तबियत अचानक खराब हो गयी थी. जिसके बाद 21 जनवरी को डॉ. अन्वर खान के नूरानी दवाखाने में इलाज के लिए लाया गया. डॉ. अन्वर खान ने जांच करने के बाद दवाईयां लिखकर दी, लेकिन 24 जनवरी तक उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं आया. बल्कि उनकी तबियत और बिगडती गयी. सर्दी-बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत आने से अंसार अली कोरोना संक्रमित हो चुके थे. बगैर कोरोना टेस्ट किये उपचार कराकर अंसार अली को ठीक करने का दावा डॉ. अन्वर खान ने किया और उसके लिए रोजाना 5 हजार रूपये खर्च आने की जानकारी दी. इसके बाद डॉ. अन्वर खान ने 24 से 26 जनवरी तक अंसार अली का इलाज शुरू किया. इस दरम्यान 24 सलाई भी चढायी गयी और अलग-अलग इंजेक्शन भी दिये. इसके बावजूद तबियत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद डॉ. अन्वर खान ने परिजनों को बताया कि, अंसार अली को किसी अच्छे अस्पताल या फिर सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी. इस दौरान डॉ. अन्वर खान ने मृतक को कई तरह की एलोपैथीक दवाईया दी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि, डॉ. अन्वर खान के पास बीएचएमएस, एमसीएच, सीसीएमपी की डिग्रीयां है और उनको केवल होमिओपैथीक इलाज करने की इजाजत दी गई है. उनके पास एलोपैथीक की कोई डिग्री नहीं है. लेकिन डॉ. अन्वर खान बगैर किसी अनुमति के एलोपैथीक दवाईयों का इस्तेमाल कर रहे है और मरीजों की जान के साथ खिलवाड कर रहे है. इसलिए डॉ. अन्वर खान पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय मोहम्मद तलहा मोहम्मद बशीर, मो. आसीफ तवक्कल, हाजी रफीक, मुश्ताक रेतीवाले, गुड्डू भाई, रिजवान अली, वाहेद अली, मो. इमरान, हाजी उमर ठेकेदार, अतीकउर्ररहेमान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button