गैर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करें
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – मनपा अंतर्गत आनेवाले शेगांव (झोपडपट्टी) के नागरिकों के नापजोख के प्रमाणपत्र अभी तक मुख्य कार्यालय में दाखिल नहीं किए गए. जिसमें गैर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई कर पीआर कार्ड मुख्य भूमि अभिलेख कार्यालय में जमा किए जाए ऐसी मांग रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) व्दारा की गई है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि परिसर के रहनेवाले इन नागरिकों को घरकुल योजना के लिए पीआर कार्ड आवश्यक है. जिसमें परिसर के रहनेवालों को अपने अधिकार के घर मिले इसके लिए परिसर के विजय वानखडे, भाजपा पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता चंदू खेडकर ने पीआर कार्ड उपलब्ध करवाए जाने की मांग की थी.
भूमापन विभाग व भूमि अभिलेख के माध्यम से नापजोख भी साल 2017-18 में किया गया था. किंतु अभी तक पीआर कार्ड भूमि अभिलेख कार्यालय में जमा नहीं किए गए तत्काल पीआर कार्ड भूमि अभिलेख कार्यालय में जमा किए जाए और गैर जिम्मेदार कर्मचारियों तथा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस अवसर पर आरपीआय आठवले शहर अध्यक्ष गुड्डू उर्फ मनोज इंगले, गणेश वानखडे, कैलाश नाईक, भुजंगराव भिसे, संजय थोरात, निलेश वरघट, शंकर खडसे, अश्विन वानखडे, अजय गणवीर, यादव फुले, नवल राउत, अरुण धुर्धर, देवानंद गुडघे, अमोल गव्हांदे, अनिकेत वानखडे आदि उपस्थित थे.