अमरावतीमुख्य समाचार

बगैर अनुमति भूखंड (प्लाट) पर करें कार्रवाई

समाजवादी पार्टी के इमरान खान ने आयुक्त को दिया निवेदन

अमरावती/दि.१३ – बगैर अनुमति भूखंड (प्लॉट) पर कार्रवाई कर नागरिकों की असुविधाओं को टालने की मांग को लेकर आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने मनपा आयुक्त को निवेदन दिया है. निवेदन में बताया गया है कि वलगांव रोड नवसारी व लालखडी परिसर में भूखंड बनाए जा रहे है. यह पूरी तरह से नियमों के बाह्य व बगैर अनुमति के है. जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सभी भूखंड जो बगैर अनुमति के है, वहां पर नियम १९६६ की धारा ५२,५३,५४,५५ के तहत कार्रवाई की जाए और नागरिकों की परेशानियों को टालने की मांग की गई.

Back to top button