अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाईन ऍप बनानेवाली कंपनी पर कार्रवाई करे

मनसे के पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष फरतोडे की मांग

  • मामला अंतिम वर्ष की परीक्षा में हुई धांधली का

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – विद्यापीठ की परीक्षा तकनीकी कारणों के चलते मंगलवार को नहीं हो पायी. जिसके चलते विद्यापीठ ने यह परीक्षा फिर एक बार रद्द करते हुए आगे ढकेल दी है. २० अक्तूबर को ली गयी परीक्षा में विद्यार्थियों को लॉग इन करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. इतना ही नहीं तो तकनीकी कारणों से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. यह मामला काफी गंभीर है व विद्यार्थियों के परिजन भी काफी qचतित है. ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना द्वारा बुधवार को कुलगुरू को ज्ञापन सौंपकर अंतिम वर्ष की परीक्षा ठीक तरीके से ली जाए, ऐसी मांग की गयी. मंगलवार को ली गयी परीक्षा में विकलांग विद्यार्थियों को पेपर देते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. इतना ही नहीं तो उन्हें मानसिक प्रताडना से भी गुजरना पडा. ऐसे में विद्यापीठ द्वारा ऑनलाईन परीक्षा के लिए बनाए गए एॅप की जानकारी मनसे द्वारा मांगी गई है. वहीं भविष्य में विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय तकनीकी समस्या न हो, इस ओर ध्यान देने की मांग मनसे के पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष भूषण फरतोडे द्वारा की गई है. अगर भविष्य में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या हुई तो मनसे द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा. तत्काल विद्यापीठ ने इस मामले का निपटारा कर अंतिम वर्ष की परीक्षा जल्द लेने की मांग की है. ज्ञापन सौंपते समय मनसे के उपाध्यक्ष ऋतुज डायलकर, शहर उपाध्यक्ष संकल्प कुथे, शहर प्रसिध्दी प्रमुख कुणाल चोपडे, धीरज तायडे, राम पाटिल, पवन निचित, मयंक तांबुसकर, दीप देशमुख, योगेश गोट, तिलक ठाकरे आदि उपस्थित थे. मनसे ने जिस कंपनी को ऑनलाईन परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस पर भी कार्रवाई की मांग की गयी है.

Related Articles

Back to top button