आयकर विभाग की योजनाओं का व्यापारी लें लाभ
प्रधान आयकर कमिशनर राजेश रंजन प्रसाद का आह्वान
अमरावती/दि.१०- आयकार विभाग की ओर से लागू की गई विवाद से विश्वास तक यह योजना काफी महत्वपूर्ण है. व्यापारियों ने इसका लाभ अवश्य लेना चाहिए. इस आशय की अपील प्रधान आयकर कमिशनर राजेश रंजन प्रसाद ने की. अत्यंत
आयकर विभाग की ओर से योजनाओं की जानकारी देने के लिए चर्चासत्र का आयोजन बिजीलैंड मार्केट में किया गया था. इस दौरान वे बोल रहे थे. इस समय बिजीलैंड, सिटीलैंड, ड्रीमलैंड व्यापारी संगठन के सदस्य व अनेक व्यापारी बंधू मौजूद थे. आयकर आयुक्त प्रसाद ने विभाग की भूमिका व योजनाओं को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
बीते माह जब आयकर आयुक्त अमरावती में आए थे, उस दौरान योजना का अवधि बढाकर देने की मांग संगठन ने की थी. इस समय अवश्य प्रयास करने का आश्ववासन आयुक्त ने दिया था. जिसके तहत यह अवधि ३१ जनवरी तक बढ़ा दी गई है. जिसके चलते सिटीलैंड ट्रेड एसोसिएशन अध्यक्ष किशन कोटवानी ने आयकर आयुक्त का आभार माना. इस समय आयकर आयुक्त का सिटीलैंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन कोटवानी ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस अवसर पर बिट्टू संतवानी, रमेशलाल सिरवानी, मोहनलाल आहूजा, मुरली खिलयानी, हीरालाल पंजाबी, प्रदीप हरवानी, इंदरलाल दीपवानी, भिमन कुकरे ,मोरंदमल बुधलानी, सुरेश केवलरमानी, भागचंद बजाज, मन्नु सेठ, सुभाष बजाज, राजेश तरडेजा, राजेश खत्री, राजा चांदवानी, परमासेठ नानवानी, प्रकाश सेवानी, प्राप्तिकर विभागाकडून विजय कुकडे, मनोज भूरसे,सुनील आगरकर, महेश दिवटे आदि मौजूद थे.