अमरावतीमुख्य समाचार

पुनर्वसन के कामों में जनसुविधाओ का खयाल रखा जाये

राज्यमंत्री बच्चु कडू ने दिये निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – जिले में चंद्रभागा, वर्धा व निम्नपेढी जैसे महत्वपूर्ण सिंचाई प्रकल्पो की वजह से बडे पैमाने पर पुनर्वसन करने पडे है. ऐसे में पुनर्वसन करते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये कि, पुनर्वसित गांवों में रास्ते, पानी व बिजली जैसी मुलभुत सुविधाओं के साथ ही वहां रहनेवाले लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो. इस आशय के निर्देश राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा दिये गये.
जिले के विभिन्न प्रकल्पों से प्रभावित नागरिकों की शिकायतों को स्थानीय सिंचन भवन में राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा सुना गया. पश्चात उन्होंने संबंधित अधिकारियो को ये तमाम शिकायते जल्द से जल्द हल करने के निर्देश देते हुए कहा कि, वे बहुत जल्द जिले में पुनर्वसित हुए गांवो का प्रत्यक्ष दौरा करनेवाले है. अत: सभी अधिकारी उन्हें वस्तुपरख व तथ्यपरख जानकारी दे. बाद में अधिकारियों की रिपोर्ट व हकीकत स्थिति में कोई फर्क नहीं आना चाहिए. राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, बांध के डूबित क्षेत्र की वजह से दूसरी ओर स्थित खेतो में जाना किसानो के लिए संभव नहीं है. साथ ही नदियो से होकर रास्ते उपलब्ध नहीं है. ऐसे में पर्यायी रास्ते बनाये जाने बेहद जरूरी है, क्योकि इस क्षेत्र में करीब 3 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफलवाले खेतों एवं 6 गांवो के बीच आपसी संपर्क को लेकर दिक्कते देखी जा रही है. ऐसे में यहां पर रास्ते बनाने हेतु प्रस्ताव भेजे जाने चाहिए. साथ ही बोपापुर, बोर्डी व बोरगांव सहित जिन प्रकल्प प्रभावित क्षेत्रो में रास्तों की समस्या है, उन्हें जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए. इसी तरह पुनर्वसन संबंधी कामों को भी जल्द से जल्द पूरा करते हुए पुनर्वसित गांवो में वहां रहनेवाले लोगों की सुविधा के लिहाज से तमाम आवश्यक कार्य पूर्ण किये जाने चाहिए. इसके साथ ही राज्यमंत्री बच्चु कडू ने जिले के विभिन्न सिंचाई प्रकल्पों एवं प्रकल्प बाधितों की समस्याओं को हल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये है.

Back to top button