अमरावती/दि.1– देश में सभी चुनाव ईवीएम की बजाए सीधे बैलेट पेपर से लेने की मांग करते हुए क्रांतिवीर मानकर और उनके साथी आज से यहां इर्विन अर्थात बाबासाहब आंबेडकर चौक में उनकी प्रतिमा के सम्मुख धरना, अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा की जब तक बैलेट पेपर से मतदान का निर्णय नहीं होगा, तब तक वे भूख हडताल खत्म नहींं करेंगे. उन्होंने ईवीएम से पार्टी विशेष को राजकीय लाभ मिलने की आशंका भी व्यक्त की. यह भी प्रेस बयान में दावा किया कि जिन देशों ने ईवीएम का आविष्कार किया वहां भी चुनाव ईवीएम की बजाए मतदान पत्र से लिए जा रहे हैं. भारत में ही ईवीएम की जबरदस्ती की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय संविधान में चुनाव की जिम्मेदारी आयोग को दी गई है. आयोग को बैलेट पेपर से ही चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए. बैलेट पेपर बंद करने के बाद से देश गुलामी की तरफ उल्टी दिशा में जाने का आरोप कर संविधान के कुछ अनुच्छेद और अन्य बातों का उल्लेख मानकर ने किया.