अमरावतीमुख्य समाचार

पीआई बचाटे पर तत्काल कार्रवाई करे

आर्थिक अपराध शाखा में वकीलों के साथ दुर्व्यवहार

  •  वकील संघ की पुलिस आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – अपने पक्षकार के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच करने के लिए आर्थिक अपराध शाखा में गए एड. ऋषिकेश भुजाडे के साथ आर्थिक अपराध शाखा के पीआई शिवाजी बचाटे व्दारा दुर्व्यवहार करते हुए अपमानित करने पर बचाटे पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग का निवेदन अमरावती जिला वकील संघ की ओर से आज पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह को सौंपा गया.
पुलिस आयुक्त को सौंपे निवेदन में वकील संघ ने कहा है कि 16 फरवरी को एड.ऋषिकेश भुजाडे अपने वकील मित्र उमेश इंगले के साथ उनके पक्षकार के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच करने के लिए आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में गए थे. यहां उन्हें कार्यरत शेेंडे नामक कर्मचारी से भेंट की और उनके पक्षकार के खिलाफ दाखल हुई शिकायत का स्वरुप समझ लिया. शेंडे के कहे नुसार एड. भुजाडे उनके पक्षकार को फोन करने के लिए कार्यालय के बाहर आये तब पुलिस निरीक्षक बचाटे ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया और पूछताछ करने लगे. इस समय पीआई बचाटे काफी बडी आवाज में एड.भुजाडे को अपमानित कर बाहर जाने के लिए कह रहे थे. इस समय पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनेकों कर्मचारी वहां इकट्ठा हुए. बाहर आने के बाद एड.भुजाडे ने पीआई बचाटे की लिखित शिकायत पुलिस उपायुक्त विक्रम साली से भी की. इस घटना के बाद कल सोमवार को जिला वकील संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में आर्थिक अपराध शाखा के पीआई शिवाजी बचाटे पर तत्काल कार्रवाई के मांग के लिए पुलिस आयुक्त को निवेदन सौंपने का निर्णय लिया गया. जिससे आज जिला वकील संघ के अध्यक्ष महेंद्र तायडे, सचिव प्रवीण ठाकरे, आर.बी.कलंत्री, आर.व्ही.भुजाडे, यू.जी.इंगले व आशिष मनोहर आदि वकीलों ने पुलिस आयुक्त से भेेंट कर कार्रवाई की मांग की.

Related Articles

Back to top button