महामारी से बच्चों को दूर रखने के लिए आवश्यक पहल करेंं
मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की सलाह
अमरावती/दि.८ – मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कोविड महामारी की पार्श्वभूमि पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले उपाययोजनाओं की पूर्व तैयारियों को लेकर मनपा आयुक्त के कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में हाल की स्थिति और निकट भविष्य के हालातों को लेकर चर्चा की गई. इसी विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन १५ जून को दोपहर ४ बजे फेसबुक लाईव द्वारा लिए जाने का भी निर्णय बैठक में लिया गया. अमरावती जिले के सभी चिकित्सकों से कार्यशाला का लाभ लेने का आह्वान मनपा आयुक्त ने किया. मनपा आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक मरीज को उचित उपचार मिलना चाहिए. टास्क फोर्स के सदस्यों ने बैठक में बताया कि छोटे बच्चों में आनेवाले दौर में यह बीमारी बढ़ सकती है. लिहाजा चहुंओर उपचार पद्धति समान होनी चाहिए. दवाईयों का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए. इस बैठक में अनेक सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए. कोविड बीमारी को लेकर जनजागृति करने को लेकर भी निर्णय लिया गया. आयुक्त प्रशांत रोडे ने सभी से आह्वान किया कि सभी ने टीकाकरण को लेकर जनजागृति करनी चाहिए. अमरावती मनपा क्षेत्र में जिनको टीका लगवाना संभव है उन सभी को टीका लगावाने के लिए सूचित करें. इस सभा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल कालेे, डॉ.विक्रांत राजुरकर, डॉ.जयश्री नांदुरकर, डॉ.मानसी मुरके,यूनानी संगठन के अध्यक्ष डॉ.असलम भारती, होमियोपैथिक डॉ. अशोक उमप, आय.एम.ए. संगठन अध्यक्ष डॉ.दिनेश ठाकरे, नीमा संगठन के अध्यक्ष डॉ.स्वप्निल घाटोल, डॉ.राजेश बुब, डॉ.जयंत पांढरीकर, आय.एम.ए. डॉ.अनिल रोहणकर, आय.एम.ए. सेक्रेटरी डॉ.संदीप दानखेडे, फॉक्सी संगठन के अध्यक्ष डॉ.मिनल देशमुख, सचिव डॉ.शलाका बारी, आय.ए.पी. डॉ.अपुर्व काले, सचिव डॉ.करन हनतोडकर, डॉ. एम. मसूद रफत, डॉ.कथलकर उपस्थित थे.