संक्रामक बीमारियों के खिलाफ जल्द प्रतिबंधात्मक कदम उठायें
बसपा गुट नेता चेतन पवार ने की निगमायुक्त रोडे से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – इस समय शहर में डेंग्यू, मलेरिया व चिकन गुनिया जैसी संक्रामक बीमारियां बडी तेजी से पांव पसार रही है. ऐसे में हालात को नियंत्रित करने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य महकमे को चुस्त-दुरूस्त करने के साथ ही तमाम आवश्यक प्रतिबंधात्मक कदम उठाये जाये, इस आशय की मांग बसपा गुट नेता चेतन पवार द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे से की गई.
स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई से संबंधित विभिन्न मसलों को लेकर बसपा के एक प्रतिनिधी मंडल ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे से उनके कक्ष में मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए मनपा के बसपा गुट नेता चेतन पवार ने उपरोक्त मांग करने के साथ ही निगमायुक्त रोडे से कहा कि, शहर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाईयों का स्टॉक उपलब्ध कराने के साथ ही शहर के सभी रिहायशी इलाकों में साफ-सफाई एवं फवारणी-धुवारणी के काम युध्दस्तर पर किये जाये. इसके अलावा गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले नागरिकों का सर्वे करते हुए उन्हें रमाई आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाये.
इस अवसर पर बसपा पार्षद इशरत बानो मन्नान खान, बसपा के जिला प्रभारी रामभाउ पाटील, जिलाध्यक्ष रामदास कुरवाडे, जिला सचिव प्रमोद मेश्राम, दीपक पाटील, राजू गजभिये, हिरालाल पांडे, किरण शहारे, बंडू आपटे, एड. प्रभाकर वानखडे, गजानन मुदगल, निलेश घोंगले, स्वप्नील खंडारे, सुशिल करालेकर, जंगी जादू संकत, पंकज दहाट, रोहित अंगारी, सारंग भालेराव, नितीन खांडेकर, निर्मल अहिवार, नाना मोरघडे, राजु गादगे, सुनिल कोगरे, रविंद्र कदम, अमोल वासनकर, जावेद कादरी, अरूण वानखडे, गोपाल प्रधान, संजय रामटेके, विनोद वाघमारे, डॉ. एम. वाय. ढोणे, रूपेश पानेकर, भिमराव लांडगे, गजानन बोलखे, नाजुकराव सदांशिव, देवेंद्र कांबले, दिपक हिवराले, किशोर कोत्रे, विनायक भुरभुरे, संजय रामटेके, बी. डी. बोरकर, राजन पछेल, प्रदीप मोरघडे, निलेश बनसोड आदि उपस्थित थे.