अमरावतीमुख्य समाचार

37 वर्ष बाद फरार आरोपी को पकडा

राजापेठ थाने में 1984 में दर्ज था मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – शहर के गांधी आश्रम परिसर के रहने वाले फरार आरोपी लक्ष्मण प्रधान को 37 साल बाद राजापेठ पुलिस ने आज हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ थाने में साल 1984 में धारा 147, 148, 149, 324, 326 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता के घर पर शादी समारोह था. उस समय किसी बात को लेकर बैंड वालों ने समर्थ हाईस्कूल के सामने फिरयादी के साथ मारपीट की थी. इस मामले में फिरयादी की शिकायत पर पुलिस ने दीपक चावरे, मो.इब्राहीम शेख इस्माइल, बालू कबाडे, लक्ष्मण प्रधान, रामचंद्र वानखडे, शेख नासीर शेख रहीम, नामदेव भामकर, सिताराम वानखडे, महादेव प्रधान, कृपालसिंह राहुल, फुकेसिंह मेहरा, रुपकुमार मेहरा, सुरेश उर्फ चुप्पी मेहरा के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. इनमें से 12 बैंड धारकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन लक्ष्मण महादेव प्रधान फरार था. 37 वर्षों से फरार लक्ष्मण प्रधान को आज राजापेठ पुलिस ने हिरासत में लिया. यह कार्रवाई राजापेठ थाने के वरिष्ठ पीआई मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में पीएसआई केशव मालपे, पुलिस कर्मी भारत वानखडे, विजय राउत, गणराज राउत, विरु लोखंडे ने की.

Related Articles

Back to top button