भंडारा/प्रतिनिधि दि.18 – उन दोनों का महज एक माह पहले विवाह हुआ था और नवविवाहिता युवती अपने सुनहरे भविष्य के सपने संजोये हुए ससुराल आयी थी. इसी बीच पति ने उसे बाहर घुमने-फिरने हेतु चलने कहा और वह भी खुशी-खुशी अपने पति के साथ दुपहिया पर सवार होकर चल दी. पश्चात उसका पति उसे एक जंगल में ले गया और उससे आंखे बंद करने हेतु कहा. नई-नई शादी की रूमानियत रहने के चलते पत्नी ने भी आंखे बंद कर ली और कुछ ‘सरप्राईज’ घटित होने की प्रतीक्षा करने लगी. किंतु पति के मन में कुछ और ही चल रहा था तथा जैसे ही पत्नी ने आंखे बंद की वैसे ही पति ने उस पर धारदार चाकू से सपासप वार करने शुरू कर दिये.
यह घटना भंडारा जिलांतर्गत राष्ट्रीय महामार्ग पर साकोली तहसील के मोहघाट जंगल में घटित हुई है. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही गितेश चिंतामण आंबागडे (29) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गंभीर रूप से घायल हुई पूनम गितेश आंबागडे (24) को इलाज हेतु अस्पताल में भरती कराया गया है. पता चला है कि, पूनम का इससे पहले भी एक बार विवाह हो चुका था तथा कुछ समय पूर्व वह अपने पहले पति से अलग हो गई. जिसके बाद एक माह पूर्व पूनम ने गितेश से विवाह कर लिया. किंतु विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों में अन-बन होने लगी. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी 15 अगस्त को साकोली होते हुए रायपुर जाने के लिए दुपहिया वाहन से निकले और बीच रास्ते में यह वारदात घटित हुई. पश्चात बुरी तरह से घायल पूनम जैसे-तैसे साकोली पहुंची और उसने पुलिस को सारा वाकया बताया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भरती कराया गया और उसके पति को गिरफ्तार किया गया.